समस्तीपुर: पूरे देश में शराबबंदी और सांसदों व विधायकों की पेंशन बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर दिया धरना।>> Samastipur City

 पूरे देश में शराबबंदी और सांसदों व विधायकों की पेंशन बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर दिया धरना


समस्तीपुर। शहर के सरकारी बस पड़ाव में विभूतिपुर प्रखंड के महिषी निवासी अरविन्द दास व अन्य लोगों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। अपनी मांगों के समर्थन धरना पर बैठे धरनार्थी भारत के प्रधानमंत्री से संपूर्ण भारत में शराबबंदी करने, सांसद और विधायकों की पेंशन को बंद करने, संपूर्ण भारत में भ्रष्टाचार बंद हो व अवैध कब्जा धारियों से मठ-मंदिरों की जमीनों को मुक्त कराने, समाज को अपराध मुक्त बनाने, 





पुलिस की मनमानी को रोकने, नौकरी आधारित जनगणना करने, वंचित व शोषित समाज को लाभ दिए जाने, साधु-संतों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने एवं कबीर मठ से अपराधियों के वर्चस्व को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। धरनार्थियों ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे हुए हैं। मौके पर हसनपुर प्रखंड मरांची उजागर के अर्जुन महतो व अन्य उपस्थित थे। इस दौरान अरविन्द दास के नेतृत्व में धरनार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापित मांग पत्र समस्तीपुर जिलाधिकारी को सौंपा गया। 

Previous Post Next Post