समस्तीपुर: रोसड़ा डीएसपी ने ओपी थाने का किया निरक्षण।>> Samastipur City

 रोसड़ा डीएसपी ने ओपी थाने का किया निरक्षण



 समस्तीपुर ! प्रतिनिधि,शिवाजीनगर    गुरुवार को रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  शहरियार अख्तर ओपी थाना शिवाजीनगर का निरीक्षण  किया, निरीक्षण दौरान ओपी प्रभारी कमल राम से बिभिन्न कांडो के बारे में पूछताछ किया, साथ ही ओपी प्रभारी को क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया !





  मौके पर उन्होंने बताया कि किसी भी क़ीमत पर शराब कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही शुरू करने की दिशा में कार्य किया जाये लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा, वहीँ उन्होंने बताया कि फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध भी धड़ पकड़ अभियान चलाया जाये ! उन्होंने नव बिहार टाइम्स के प्रतिनिधि से वार्ता करते हुए कहा कि अपराध एवं शराब पर अंकुश लगाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं किया जायेगा, उन्होंने बताया कि शराब के कारोबार में लगे कोई भी बड़ा क्यों न हो उसे बख्शा नही जायेगा ! मौके पर ओपी प्रभारी कमल राम एएसआई मुकेश कुमार,रामकुमार सिंह ,श्रवण पासवान आदि मौजूद थे।

Previous Post Next Post