झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! पटोरी थाना अंतर्गत ₹20000 का रिश्वत लेते हुए पटोरी पुलिस को शनिवार की संध्या डीएसपी समस्तीपुर अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गिरफ्तार पुलिसकर्मी उमेश प्रसाद साह इंस्पेक्टर जयकान्त साह का रीडर बताया जा रहा है विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के उक्त इंस्पेक्टर के द्वारा अपने रीडर के माध्यम से इस तरह की शर्मनाक हरकत बार-बार किया जाता है लेकिन मजबूर आम जनता पुलिस के भय के वजह से शिकायत नहीं करवा पाते हैं
इस बार मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी कांतलाल राय के द्वारा हिम्मत करके उक्त इंस्पेक्टर एवं रीडर उमेश प्रसाद साह के खिलाफ पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को लिखित सूचना का आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी जिसके फलस्वरूप श्रीमान जिला अधीक्षक महोदय हृदय कांत जी के द्वारा डीएसपी समस्तीपुर अमित कुमार के नेतृत्व में निगरानी टीम गठित करते हुए उक्त रीडर को पीड़ित कांतलाल राय के निशान तेरी पर रंगे हाथों ₹20000 जोकि 10 गुने दो हजार की शक्ल में थी गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए पीड़ित कांतलाल राय के द्वारा बताया गया कि उनके एवं उनके ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद में मोहद्दीनगर थाना में दोनों तरफ से एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी जिसमें मोदीनगर थाना अध्यक्ष के द्वारा अनर्गल रूप से दोनों एफ आई आर में भा द दी धारा 307 लगा दिया गया था जिसमें मेरे केस मोहीउद्दीनगर कांड संख्या 277/21 मे 307 शुरू करने हेतु मुझसे रीडर के माध्यम से रिश्वत की मांग की जा रही थी