By - झुन्नू बाबा
रेलवे मंडल के बरहराकोठी- बिहारीगंज के बीच 110 की स्पीड में चली सीआरएस स्पेशल ट्रेन
पूर्वी क्षेत्र के सीआरएस एएम चौधरी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
समस्तीपुर रेलवे मंडल के बरहराकोठी- बिहारीगंज के बीच बुधवार को पूवी क्षेत्र के सीआरएस एएम चौधरी ने अधिकारियों के साथ आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों स्टेशन के बीच 110 किलामीटर की स्पीड से ट्रायल ट्रेन चलाई गई। ट्रायल सफल रहा।
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि स्पीड ट्रायल से पूर्व सीआरएस ने अधिकारियों के साथ रेल खंड का गहर निरीक्षण ट्रॉली से किया। निरीक्षण में सब ठीक ठाक रहा। माना जा रहा है कि जल्द ही सीआरएस इन स्टेशनों के बीच ट्रेन परिचालन की अनुमती दे सकते हैं। सीआरएस की अनुमती के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
सहरसा- बनमंकी के बीच चल रहा है आमान परिवर्तन का कार्य
सहरसा से बनमंकी के बीच आमन परिवर्तन का कार्य चल रहा है। पूर्व में सहरसा से बरहराकोठी तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था। बरहराकोठी से बिहारीगंज के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद सीआरएस निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान सीआरएस के अलावा डीआरएम आलोक अग्रवान, सीएओ निर्माण पीके गोयल, सीई निर्माण अखिलेश कुमार, डिप्टी सीई निर्माण रीतेश कुमार, सीनियर डीईएन को ऑडिनेशन आर एन झा, सीनियर डीईएन मयंक अग्रवाल, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीएसटीई राहुल देव आदि रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।