समस्तीपुर: फुलवामा हमले के तीसरी बरसी पर ज़िले के कई स्थानों पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।>> Samastipur City

 By- झुन्नू बाबा

फुलवामा हमले के तीसरी बरसी पर ज़िले के कई स्थानों पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया


समस्तीपुर ! ज़िले के नगर थाना क्षेत्र धर्मपुर में फुलवामा हमले के तीसरी बरसी पर गुदरी बाजार स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर के निकट हेल्प टीम के द्वारा हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दिया गया है इस अवसर पर धर्मपुर के मेयर प्रत्याशी सह समाजसेवी अमानुल इस्लाम सैफ पीला भाई ने अपने कार्यालय पर फुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के तीसरी बरसी पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दिया है ! 





इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिकों पर हमला कठोर अपराध है इस घटना में हमारे देश के सच्चे सिपाही जो रात दिन जाग कर कठिन परिश्रम एवं विपरीत परिस्थितियों में रहकर हमारी सुरक्षा करतें हैं उनपर हमला कर पाकिस्तान ने घोर अपराध किया है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है ! मौके पर सैयद सैफुल इस्लाम, एसएम मोनाजिर अली, समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु,एखलाकुर रहमान शादाब, डॉ सफदर इमाम,सादिकुल इस्लाम सादिक, गयाजुल इस्लाम साबीर, मोशाहीद करीम, रौशन अली,मो0 साबीर, तौकीर अली,आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post