झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! 27 फरवरी को पुलिस पब्लिक क्रिकेट मैच एवं रन फॉर पीस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस सप्ताह के दौरान किया गया है। रन फॉर पीस पुलिस प्रशासन की दौड़ जिला में शांति कायम करने के लिए आयोजित की जाती है । यह दौड़ 27 फरवरी को सुबह पुलिस लाइन से शुरू हुआ है.इसमें समस्तीपुर की जनता ने भाग लिया है।
इस मौके पर सैफुल इस्लाम इनविज़न अकादमी के संस्थापक अमानुल इस्लाम सैफ उर्फ पिला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ! डीएसपी हेडक्वाटर अमित कुमार , सार्जेंट मेजर नयन कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य,अरुण कुमार, प्रवीण कुमार मिश्रा अकाउंटेंट रौशन कुमार, साइबर एक्सपर्ट मलय नीरव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों सर्जेंट मेजर नयन कुमार, गोपनीय प्रवाचक दिनेश महतो, इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा, विक्रम आचार्य, अरुण कुमार, एकाउंटेंट रौशन कुमार, सिपाही अरविन्द कुमार, अखिलेश कुमार, अमरनाथ भगत को पुरस्कृत किया गया है.साथ हीं पुलिस को सहयोग करने वालों आम जनता को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया है.विभिन्न विद्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम में चयनित छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया है!