झुन्नू बाबा
सुनियोजित साज़िस के तहत मो0 खलील की पिटाई का विडियो किया वायरल
घटना को सांप्रदायिक रंग देने का किया गया प्रयास
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर में हुए जदयू नेता रुपौली निवासी मो० खलील आलम की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो मामले का पुलिस के द्वारा मंगलवार को खुलासा कर दिया गया। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने बताया कि रुपौली निवासी मो० खलील आलम हत्याकांड में प्राथमिक अभियुक्त अनुराग झा उर्फ बिट्टू झा के द्वारा 21 फरवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर मृतक कॉलिंग के साथ मारपीट करता हुआ और सुनियोजित साजिश के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि अनुराग झा उर्फ बिट्टू झा के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर टैग करने वाले मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा निवासी मणिकांत झा के पुत्र किशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में उसके ऊपर एवं अनुराग झा उर्फ बिट्टू झा के ऊपर मुसरीघरारी थाना में एक मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे उक्त वीडियो के प्रसार पर रोक लगाने के लिए इंस्टाग्राम की टीम से बात की गई थी, जिसके बाद उस वीडियो का प्रसार रुक गया है। वहीं उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि उक्त फर्जी वीडियो के प्रचार-प्रसार को इग्नोर करते हुए जिले में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में जिला प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों के द्वारा जानबूझकर मामले को अलग रंग देने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत पूर्व में इस तरह का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया था, जिसे बाद में उन लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत, सदर एसडीपीओ मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री डीआईओ अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस अंचल निरीक्षक समस्तीपुर विक्रम आचार्या मौजूद रहे।