समस्तीपुर: पंचायत विकास योजना एवं ई ग्रामस्वराज्यको लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।>> Samastipur City

 पंचायत विकास योजना एवं ई ग्रामस्वराज्यको लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


समस्तीपुर ! बुधवार को समस्तीपुर समाहरणालय स्थित सभागार में पंचायत विकास योजना GPDP/BPDP/DPDP एवं ई ग्रामस्वराज्य पोर्टल पर प्रविष्टि से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम का उद्घाटन  संजय कुमार, उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यशाला में अंजना कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष,  अनुग्रह नारायण सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे। 




इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आलोक कुमार द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया साथ ही अन्य प्रशिक्षक के रूप में  विनायक कुमार,  गगन कुमार एवं श्री छत्रशाल सुदर्शन राउत उपस्थित रहे।


कार्यशाला में बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के द्वारा जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास कार्य के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करायी जाएगी, लेकिन नए प्रावधानों के अनुसार इसके लिए तीनों ही स्तर के पंचायतों को विकास योजना ससमय बनाकर उसे ई-ग्रामस्वराज पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि कराना आवश्यक होगा। 


प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जिला परिषद के उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया कि जिला पंचायत विकास योजना किस तरह तैयार की जाएगी एवं इसमें उनकी क्या भूमिका होगी।

Previous Post Next Post