समस्तीपुर: अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में नीलम पत्र प्रशाखा की समीक्षा बैठक आयोजित।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में नीलम पत्र प्रशाखा की समीक्षा बैठक आयोजित


समस्तीपुर !   अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में नीलम पत्र प्रशाखा की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित एनआईसी वीसी कक्ष में की गई।


बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा निष्पादित नीलम पत्र वादों की समीक्षा की गई।


समीक्षा के मुख्य बिंदु : लंबित वाद, गत माह तक दायर वाद, आलोच्य माह में दायर वाद, गत माह तक निष्पादित वाद, आलोच्य माह में निष्पादित वाद, निष्पादित वादों का प्रतिशत, निर्गत कुर्की जप्ती, गिरफ्तारी वारंट एवं अन्य।




नीलाम पत्र पदाधिकारियों को रजिस्टर 10 अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।


रेजिटर 9 और 10 का मिलान करने का निर्देश दिया गया।


वैसे वाद जिनमें वारंट निकाला गया है और 1 वर्ष पूर्ण हुआ है उनमें पुनः वारंट निर्गत करें और प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र प्रशाखा को उपलब्ध कराए।


चौकीदारों के माध्यम से नोटिस का तामिला करना सुनिश्चित करेंगे, वैसे चौकीदार जिनके द्वारा इस कार्य में शिथिलता बरती जाएगी इनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर नीलाम पत्र वादों को शीघ्र निष्पादित करेंगे।


बैठक में प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र प्रशाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।

Previous Post Next Post