समस्तीपुर: नर्सिंग होम मामले में मृतक की माँ ने दिया थाना में आवेंदन।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


●नर्सिंग होम मामले में मृतक की माँ ने दिया थाना में आवेंदन


●कहा मेरे पुत्र की हत्या किया गया है


●एक महिला समेत पाँच को किया आरोपित



समस्तीपुर ! बीते मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के सामने सावित्री नर्सिंग होम के पार्टनर अभिषेक कुमार उर्फ राजा की लाश पंखे से लटकी हुई पुलिस को मिला था ! इस मामले की जाँच पुलिस कर रही थी कि बुधवार को मृतक की माँ मुन्नी देवी उम्र 50 वर्ष पति श्री गणेश राय, ग्राम- कोरबद्धा पो० लगुनिया सूरजकंठ वार्ड 05 थाना- मुफस्सिल, जिला-समस्तीपुर की स्थायी निवासी ने नगर थाना में एक आवेंदन दिया है, जिसमे उन्होंने बताया कि दिनांक 08 02 2022 को सुबह करीब 09.00 बजे मेरे मुहल्ला में एकाएक हल्ला हुआ कि मेरा बढ़ा पुत्र अभिषेक कुमार, उर्फ राजा उम्र 20 वर्ष की हत्या हो गयी है। 





मैं दौड़ते भागते सावित्री नर्सिंग होम गर्ल्स हाई स्कूल/ समस्तीपुर के सामने पहुंची तो देखा कि मेरे पुत्र का शव पंखे से लटक रहा है। बताते चले कि मेरा पुत्र अभिषेक उर्फ राजा एवं बालमुकुन्द राय उम्र 30 वर्ष पे० गाया राय ग्राम सुपौल थाना अगारघाट जिला- समस्तीपुर के साथ मिलकर सावित्री नर्सिंग होम पाटर्नरशिप पर चलाता था। विगत कुछ दिनों से पैसा को लेकर मेरे पुत्र एवं पार्टनर बालमुकुन्द से अनबन चल रही थी। इसी के चलते बालमुकुन्द एवं इसके सहयोगी शंकर महतो, मकान मालिक, रवि कुमार उम्र 25 पे0 परमेश्वर राय ग्राम मगरदही वार्ड नं. 29 थाना नगर समस्तीपुर, बबीता कुमारी उम्र एवं पता अज्ञात तथा अन्य 05 अज्ञात लोगों द्वारा मेरे पुत्र की हत्या कर लाश को पंखे से लटका दिया जिससे प्रतीत हो कि यह आमहत्या का मामला हो मेरा पूर्णरूपेण दावा है कि मेरे बेटे की हत्या उपरोक्त लोगों ने साजिश रचकर किया है।

Previous Post Next Post