समस्तीपुर: जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन।>> Samastipur City

 मो० आज़म


जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन


समस्तीपुर ! प्रतिनिधि शिवाजीनगर हथौरी थाना परिसर में जमीनी विवाद मामले को लेकर  जनता दरबार का आयोजन किया गया, अंचलाधिकारी अरुण सक्सेना के नेतृत्व में हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार एवं राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी के समक्ष जमीन विवाद मामले को लेकर फरियादियों की बातों को सुना गया, साथ ही दोनों पक्षो के सामने कई





 मामलों का निष्पादन किया गया, वहीं कई मामलों का अगला निर्धारित कर उपस्थित लोगों को कागजात के साथ उपलब्ध होने की जानकारी दी गई, मौके पर ,अंचलाधिकारी अरुण सक्सेना, हथौरी थानाध्यक्ष विशाल कुमार, राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी,  सीआई कपिल देव झा, एसआई कुंदन पासवान ,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।वहीँ ज़िले के मुफ़स्सिल थाना परिसर में भी ज़मीनी विवाद के कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया है, जिस मामले का निपटारा शनिवार को नही हो सका उनको अगले तारीख का समय निर्धारित किया गया है !मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती आर ओ नवीन कुमार, सीआई महेंद्र पंडित आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post