समस्तीपुर: सैफुल इस्लाम इनविज़न अकादमी में पुलिस सप्ताह को लेकर कार्यक्रम।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! ज़िले के धरमपुर स्थित सैफुल इस्लाम इनविज़न अकादमी में एक सप्ताह तक चलने वाले पुलिस सप्ताह के आयोजन को लेकर शनिवार को वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्दघाटन स्कूल के निदेशक सैफुल इस्लाम एवं संस्थापक सह मेयर प्रत्याशी अमानुल इस्लाम सैफ उर्फ पीला ने संयुक्त रूप से किया ! 



 

इस कार्यक्रम के तहत धरमपुर में बिना हेलमेट बाइक सवार लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया है, बिना हेलमेट बाइक सवार लोगों को स्कूली छात्रों एवं पुलिस के जवानों के द्वारा गुलाब का फूल एवं चॉकलेट देकर उन्हें जागरूक किया गया कि बिना हेलमेट अपने वाहन से घर से न निकले, क्योंकि आपके वापसी का परिवार के लोगों को शिद्दत से इंतज़ार रहता है, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस केन्द्र के पदाधिकारी नयन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को धरमपुर स्थित सैफुल इस्लाम इनविज़न स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच


चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है साथ ही साथ धरमपुर चौक पर वाहन चालकों के बीच सुरक्षित वाहन चलाने को लेकर छात्रों एवं पुलिस कर्मियों ने एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमे वाहन चालक को छात्रों ने गुलाब एवं चॉकलेट देकर उन्हें जागरूक किया गया है !   बताया जाता है कि पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में कई अन्य कार्यक्रमो में पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस केन्द्र में समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा ! समापन के दिन ज़िले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के साथ साथ पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा ,ये कार्यक्रम 22 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जायेगा ! मौके पर सादिकुल इस्लाम, गयाजुल इस्लाम, मोशाहीद करीम, सैयद तनवीरउल इस्लाम, रौशन कुमार, समेत दर्ज़नों छात्र छात्राओं के साथ कई पुलिस कर्मी मौजूद थे !

Previous Post Next Post