* दो बार के चैंपियन कोलकाता ने 20 लाख में अनुकूल को खरीदकर अपने टीम का बनाया सदस्य
* चयन की सूचना पर समस्तीपुर के पटेल मैदान में खिलाड़ियों ने बांटी मिठाईयां
समस्तीपुर : रविवार की शाम समस्तीपुर खेल जगत व क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहद ही खास रहा जब स्थानीय पटेल मैदान में खेलने कूदने वाला हरफनमौला खिलाड़ी अनुकूल राय उर्फ छन्नू की नीलामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में पांचवी बार हुई। इस बार रोसरा के लाल अनुकूल राय को टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो बार चैंपियन रह चुके कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीद कर अपने टीम का सदस्य बनाया. अब अनुकूल इस वर्ष होने वाले आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में मैदान में नजर आएंगे। अनुकूल पिछले चार आईपीएल में पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे।
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अंडर-19 विश्व कप में फैंस के दिलों में जगह बना लेने वाले रोसरा के लाल अनुकूल राय का आईपीएल में पुनः खरीदे जाने की सूचना जैसे ही समस्तीपुर पहुंची वैसे ही समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों खुशी की लहर दौड़़ गई। कोलकाता नाइट राइडर्स में चयन से अनुकूल के पिता सुधाकर राय ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहां की भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद अनुकूल मुंबई इंडियंस टीम में चार बार अपना प्रतिनिधित्व किया। लेकिन उसे अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली. आईपीएल 12 में अनुकूल मुंबई इंडियंस टीम में अंडर 11 में शामिल होकर धोनी की चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ अपने पहले ही ओवर के चौथे गेंद में विकेट चटका कर दिखा दिया कि उसमें कितना दम है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स में अनुकूल को खेलने का मौका मिलेगा। अनुकूल को जब भी मौका मिलेगा वह जबरदस्त परफॉर्म कर अपने देश, अपने राज्य एंव अपने कुल का नाम रोशन करेगा. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी व बल्लेबाजी की बदौलत भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस विश्व कप प्रतियोगिता में अनुकूल ने सर्वाधिक 14 विकेेेट चटकाए थे. उनके इसी प्रदर्शन पर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था.