समस्तीपुर : इंस्ट्राकार्ट लूट मामले का पुलिस ने किया उद्धभेदन, घटना में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा।>> Samastipur City

 इंस्ट्राकार्ट लूट मामले का पुलिस ने किया उद्धभेदन


घटना में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा


एक लोडेड पिस्तौल एवँ मोबाइल बरामद


समस्तीपुर ! ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ में बीते 30 जनवरी को अपराधियों ने इंस्ट्राकार्ट के कार्यालय में  घुसकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसे पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया ,जिसमे अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष मो0 आफताब आलम,




 डीआईओ अनिल कुमार, पुलिस आरक्षी निरीक्षक मुकेश कुमार,एवं डीआईओ शाखा के सिपाहीअरविंद कुमार,अखिलेश कुमार को  शामिल करते हुए लगातार छापेमारी करते हुए घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है एवं तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ! गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के निवासी सुशील कुमार राय के पुत्र रोहित कुमार एवंरामसेवक राय के पुत्र मंतोष कुमार के रूप में किया गया है ! लूट की घटना में प्रयोग किये गए एक देशी कट्टा और दो लूटे गए मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है ! इस बाबत पूछे जाने पर सदर डीएसपी ने बताया कि घटना बीते 30 जनवरी की है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर घटना में शामिल पाँच अपराधियों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य दो की गिरफ्तारी जल्द कर लिया जायेगा !

Previous Post Next Post