समस्तीपुर : रात्रि गश्ती के दौरान दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा।>> Samastipur City

 समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त के निर्देश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर मो० शेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में बीती रात्रि में ताजपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि राम बहादुर माली रात्रि गश्ती/ विशेष छापामारी में थे तो रात्रि करीब 01.15 बजे दर्जनिया पुल के पास दो व्यक्ति जो हरपुर मिण्डी के तरफ से मोटर साईकिल पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस गश्ती पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा तत्परता पूर्वक अपने सुख-बुझ का परिचय देते हुए भाग रहे दोनो व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लिया गया तो उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र गोली, मोबाईल मोटर साईकिल बरामद हुआ, जिस संबंध में ताजपुर थाना कांड संख्या-45/2022 धारा 25 (1 बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने अन्य काण्डों के अलावा निम्नांकित काण्डो में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। ताजपुर थाना कांड संख्या-24/ 2022 धारा 392 मादवि ताजपुर थाना का संख्या-44/2022 धारा- 392 गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता शिवजी





त्रिपुरारी पिता राम कुमार सहनी ग्राम-चकसिकन्दर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर जय भगवान सहनी उर्फ चंदन सहनी पिता प्रदीप सहनी साकिन-तिसुआरा थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर अपराधकर्मियों के पास से बरामद सामान देशी पिस्टल (एक) 2 जिन्दा गोली 3 मोबाईल सेट एवं एक चोरी की बाइक बरामद किया। गश्ती पार्टी में शामिल पदाधिकारी / कर्मीः राम बहादुर माली, . ताजपुर थाना सैप / 10594 महंत सिंह, ताजपुर थाना 03 सैप / 10577 अवधेश कुमार सिंह, ताजपुर थाना गृहरक्षक / 4743 बैजनाथ राय, ताजपुर थाना, गृहरक्षक / 320327 नूर आलम ताजपुर थाना शामिल थे।

Previous Post Next Post