झुन्नू बाबा
दो देशी कट्टा 6 ज़िंदा कारतूस बरामद
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के कुर्वन चौक के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 5 अपराधियों को दो देशी पिस्तौल एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत शनिवार को एक प्रेसवार्ता में रोसड़ा एसडीपीओ शहरयार अख्तर ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र जगन्नाथपुर ढाला के पास बीते 14 फरवरी को फ्लिपकार्ट डिलीवरी मैन के साथ दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान अपराधियों ने डिलीवरी मैन का मोटरसाइकिल, मोबाइल और डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा फ्लिपकार्ट का सामान बैग सहित लूट लिया था।
जिस के संबंध में हसनपुर थाना में मामला भी दर्ज कर पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही थी। उन्होंने बताया कि हसनपुर और सिंघिया थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापेमारी व उनकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान बीते शुक्रवार की शाम हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को थाना क्षेत्र के कुर्वन चौक के पास अपराध की योजना बना रहे अपराधकर्मियों के इकठ्ठा होने की गुप्त सूचना मिली। जिसकी सूचना हसनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा रोसड़ा एसडीपीओ को दी गई। जिसके बाद हसनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बिथान थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जिसमें पांच अपराधियों को दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और लूटी गई एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और उन पर कई थानों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी अरुण यादव के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, मूरत पासवान के 26 वर्षीय पुत्र संतोष पासवान, राजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार, खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर घाट निवासी तरुण सहनी के 19 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार और स्वर्गीय राम उचित दास के 19 वर्षीय पुत्र राम कुमार दास के रूप में हुई है।