झुन्नू बाबा
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस में दिनदहाड़े लूट
पाँच नकाबपोश हथिरयरबन्द अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
समस्तीपुर ! ज़िले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला जेल रोड के निकट उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है लगभग 10 लाख रुपए की हुई है लूट। पांच की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम।
अपराधियों ने लूट के दौरान बैंक कर्मी से किया मारपीट। दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायरिंग। कर्मियों के मोबाइल और टैब भी ले भागे अपराधी। मौके पर पहुंचे डीएसपीअरविंद कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष कुमार बृजेश दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला जेल रोड के एसएच 88 के समीप काली चौक की घटना।