समस्तीपुर : फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप।>> Samastipur City

 फंदे से लटका मिला युवक का शव

परिजन ने लगाया हत्या कर फंदे से लटकाया


समस्तीपुर ! नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड नं 13 गर्ल्स हाई स्कूल के सामने सावित्री नर्सिंग होम के कर्मी अभिषेक कुमार उर्फ राजा की लाश फंदे से झूलते हुये मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया है ! बताया जाता है कि मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गाँव निवासी गणेश राय के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ राजा रोज़ की तरह बीती शाम भी सावित्री नर्सिंग होम में रात्रि ड्यूटी करने गया था मंगलवार की





 सुबह जब वह ड्यूटी समाप्त कर घर नही पहुँचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क साधा जहाँ कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन चिंतित हो गया और नर्सिंग होम आये तो देखा कि उनके पुत्र एक रूम में फंदे से लटका हुआ है आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करते हुए आरोप लगाया है कि किसी ने उसके पुत्र की हत्या कर लाश को फंदे से लटका दिया गया है ! सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं मामले की पड़ताल में जुट गई है !

Previous Post Next Post