झुन्नू बाबा
सीएसपी संचालक लूट मामले का पुलिस ने किया उद्दघाटन
चार अपराधी को पुलिस ने दबोचा
समस्तीपुर ! ज़िले के सिंधिया दिनांक 07.02.22 को ग्राम सालेपुर से राजघाट जाने वाली सड़क पर ग्राम सालेपुर और करही के बीच मुकेश यादव के डिपो के पास सी०एस०पी० के संचालक ब्रहमदेव यादव पिता कारू यादव साकिन बसउआ थाना सिंधिया जिला समस्तीपुर से पिस्तौल का भय दिखाकर 4.76,400/ रूपया अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लिया गया। जिस संबंध में यादी ब्रहमदेव यादव पिता कारू यादव साकिन बसउआ थाना सिधिया जिला समस्तीपुर के लिखित आवेदन के आधार पर सिंधिया थाना कांड संख्या 27/22 दिनांक 07.02.22 धारा 392 मा०द०वि० के
अन्तर्गत काड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें धानाध्य सिंधिया धानाध्यक्ष हसनपुर को शामिल किया गया । तकनीकि अनुसंधान से इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया और दिनांक 23.02.222 को इस कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा पूछताछ के क्रम में इस कांड को कारित करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया ।
उपरोक्त घटना को कारित करने में निम्न अपराधि
मुकेश यादव पिता देव यादव साकिन शंकरपुर भुसकुरवा थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा।
2. नीतिश पोद्वार उम्र 21 वर्ष पिता हीरा पोद्वार साकिन शकरपुर भुसकोरवा वार्ड 13 थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा ।
3. सुभम कुमार ठाकुर उम्र 22 वर्ष पिता प्रवीन कुमार ठाकुर साकिन रामपुर रजवा वार्ड नं० 8 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर ।