समस्तीपुर : सिविल सर्जन का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।>> Samastipur City

 सिविल सर्जन का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित


अपने संबोधन में भावुक हुए सिविल सर्जन


समस्तीपुर ! जिले के सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्ता सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने समारोह पूर्वक विदाई दी. इसको लेकर सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में स्थित नवनिर्मित पीआईसीयू भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने सेवानिवृत्त हो रहे सिविल सर्जन डॉ एसके गुप्ता को मिथिला के परंपराओं के अनुसार पाग, फूलमाला व अंगवस्त्र आदि के साथ ससम्मान विदा किया.





 विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन ने अपने अनुभव से सबको अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मेरे पूरे 40 वर्षों के सेवाकाल में समस्तीपुर का अनुभव सबसे बेहतरीन रहा. यहां हमने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया. जिसमें सबका सराहनीय सहयोग रहा. सिविल सर्जन ने जाते जाते जिले के चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वे समय का पालन करें और निष्ठा पूर्वक काम करें, ताकि इससे सबका भला हो. मौके पर एसीएमओ डॉ बीके सिंह, डीआईओ डॉ सतीश कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, डॉ डीके शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ नागमणि राज, डॉ सैयद मेराज इमाम ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ रौशन कुमार, डॉ रेहाना खातून,डॉ मेघा आहूजा, डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ चंदन कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ विशाल कुमार, डॉ राजेश कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, डॉ एसके चौधरी, केअर इंडिया के डॉ प्रशान्त डॉ राधिका राजपूत, स्वेता, धर्मेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे.

Previous Post Next Post