बिहार : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जुटाए थे 3.73 लाख, लूट कर ले गए बदमाश।>> Samastipur City

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर में एक

बुजुर्ग से 3.70 लाख रुपए की छिनतई कर ली गई है।

युवक ने मानिकपुर के बुजुर्ग शख्श कैलाश झा के हाथ

से 3 लाख 70 हजार रुपए से भरा थैला छीनकर फरार

हो गया। बुजुर्ग ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने को जमीन

बेचकर पैसे जुटाए थे।





* सोमवार को घटना के बाद सिटी DSP ने CCTV फुटेज खंगाला। साथ ही पीड़ित से मामले की जानकारी ली। वहीं, शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले पर सिटी DSP प्रकाश कुमार ने कहा कि लूट की घटना हुई है। एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा।


 पीड़ित को है किडनी की बीमारी, जमीन बेचकर जमा किया था 4.11 लाख रुपए


पीड़ित बुजुर्ग कैलाश झा ने बताया, 'मैं किडनी की बीमारी ग्रसित हूं। मेरा वेल्लोर में इलाज चल रहा है। इलाज के लिए जमीन बेचकर 4 लाख 11 हजार रुपए इकट्ठा किया था। इसमें से 3 लाख 70 हजार रुपए बैंक में जमा करने जा रहे थे। बैंक वालों ने उन्हें कल आने की बात कही। उसके बाद कैलाश झा कमलनगर पास आए।'


पहले से घात लगाकर बैठा था अपराधी, घटना CCTV


में कैद


पीड़ित कैलाश झा जैसे ही कमलनगर के पास पहुंचे। वहां पर पहले से घात लगाए एक युवक ने उनके हाथ से थैला छिनकर पैदल ही भाग निकला। मामला CCTV में कैद हो गया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक उस जगह थोड़ी देर रेकी करता है, फिर मौका पाकर बुजुर्ग के हाथ से थैला छीनकर भाग निकलता है। वहीं, दूसरे फुटेज में देखा जा रहा है कि एक युवक जिसको पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। वो पैसे छिनने वाले लड़के से बातचीत कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post