समस्तीपुर : आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है स्वदेशी व स्वावलंबन।>> Samastipur City

By - झुन्नू बाबा

 आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है स्वदेशी व स्वावलंबन


समस्तीपुर ! प्रतिनिधि मोहिउद्दीननगर- वर्तमान परिवेश में यदि भारत को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनानी है, तो स्वदेशी और स्वाबलंबन को अपनाने की आवश्यकता है.इसी की बदौलत आत्मनिर्भर भारत  की आधारशिला मजबूत होगी. यह बातें अन्दौर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राम कलेवर प्रसाद सिंह ने कही. वह राजाजान में मंगलवार को  एक निजी विद्यालय के परिसर में आत्मनिर्भर भारत पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता शिक्षक सरोज कुमार ने की.संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक अजय कुमार ने किया. 




भाजपा नेता राजकपूर सिंह ने कहा कि समाज की आंतरिक शक्ति को जागृत कर,कुटीर उद्योग को बढ़ावा, हूनर को प्रोत्साहित व सरकार की सही दिशा निर्देशन से ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. प्रो. मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के साथ जब आर्थिक विकास की ओर हम अग्रसर होंगे तभी समृद्ध, सक्षम, समरस, सशक्त देश का निर्माण होगा. इससे पूर्व संगोष्ठी का उद्घाटन आगत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने इस दौरान युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर लालबाबू पासवान,लाल साहेब,विपिन कुमार, रविंद्र सिंह,शुभम कुमार, दीप्ति कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनम कुमारी, राजनंदनी, अंकिता, रुपेश, मुकेश,अंशु,सोनम,शाहिल,मनोज मौजूद थे.कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा केन्द्र की ओर से किया गया.

Previous Post Next Post