समस्तीपुर: आज़तक के वरिष्ठ पत्रकार को मातृ शोक।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा

आज़तक के वरिष्ठ पत्रकार को मातृ शोक


समस्तीपुर ! ज़िले के वरिष्ठ  आज़तक पत्रकार जहाँगीर आलम के माता एवं रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मी स्व शमी अहमद के 70 वर्षीय पत्नी बिलकिस बानो शुक्रवार को अहले सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया है,वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं ! उनके जनाज़े की नमाज़ शहर के गोला रोड स्थित बड़ी मस्जिद में अदा की गई! जनाज़े के नमाज़ में समस्तीपुर ज़िले के कई सामाजिक जन प्रतिनिधि विधायक आदि उपस्थित हुए ! अंतिम दर्शन करने पहुँचे लोगों में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, पूर्व ज़िप सदस्य संजीव कुमार राय, बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव तैयब परवेज़,



 समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु,पूर्व चेयरमैन नगर परिषद विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता,इम्तियाज़ अहमद गुड्डू, अमानुल इस्लाम सैफ, सिराज़ खान,अकरम खान, शौकत सरफ़राज़, फैसल आलम मन्नु, एखलाकुर रहमान शादाब,डॉ सफदर इमाम,नीलेश कुमार अप्पू, प्रदीप कुमार शिवे,ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार,  सैयद 


सैयद आजम हुसैन, चाँद मुसाफ़िर, आर कौशलेंद्र,शिव चंद्र झा, एसके जैन,मोहन कुमार मंगलम,डॉ विनय कुमार शर्मा, रमेश शंकर राय, ज्योति कुमार सिंह उर्फ बाला, प्रकाश कुमार, रमेश शंकर झा,ओम प्रकाश राय उर्फ चुनचुन, मो0 नसीम, सैयद मंज़रुल जमील, मृत्युंजय ठाकुर, तरुण कुमार, सुनील कुमार, कमलेश झा, संजीव कुमार नेपुरी, मंटुन कुमार, संजय कुमार राजा, विभूति कुमार, मो0 नईमुद्दीन आज़ाद,मुकेश कुमार, राजेश कुमार अप्पी,अवनि कुमार मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, मो0 आज़म, सुमन आनंद, प्रभात कुमार, विनय भूषण,मो0 जमशेद ,संजय कुमार, मो0 अफ़रोज़ आलम, महफ़ूज़र रहमान हीरा,परवेज़ अहमद जरगर उर्फ पप्पू मस्तान, मो0 तमन्ना खान,आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे !

Previous Post Next Post