समस्तीपुर: अपराध की योजना बनाते चार अपराधी को पुलिस ने दबोचा।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


अपराध की योजना बनाते चार अपराधी को पुलिस ने दबोचा


दो देशी कट्टा दस ज़िंदा कारतूस दो बाइक बरामद


समस्तीपुर ! अपराध की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मंशा को लेकर ज़िले के ताजपुर एनएच बंगरा थाने के एक स्कूल के मोड़ पर एकत्रित थे अपराधी इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों ने अपराधियों को चारों ओर से घेर कर चार को दबोच लिया बाकी अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा ! 





दबोचे गये अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा दस ज़िंदा कारतूस दो बाइक एवं कई मोबाइल बरामद किया गया है !सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि बिगत दिनों एनएच बंगरा थाना, ताजपुर, एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्रों में घटित लूट की घटना के उद्धभेदन एवं कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था ! एसआईटी टीम ने गठित घटनाओं के बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एनएच बंगरा थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी दिवा गस्ती एवं छापेमारी के लिए निकले थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उदयपुर स्कूल के निकट तीन मुहानी रोड के पास आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैश होकर बिना नम्बर के तीन बाइक के साथ एकत्रित हो कर किसी बड़ी अपराध की योजना बना रहे हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सदर डीएसपी मो9 शेहबान हबीब फ़ख़री के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुए घेराबंदी कर उदयपुर स्कूल के तीन मुहानी रोड से चार अपराधियों को दबोचकर अपने अभिरक्षा में ले लिया, तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी कट्टा दस ज़िंदा कारतूस कई मोबाइल एवं दो बाइक को जब्त कर लिया गया है, दबोचे गए अपराधियों का इतिहास बताया जाता है कि ये सभी अंतर ज़िला गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं इन सभी अपराधियों के विरुद्ध वैशाली जिले में कई लूट अपहरण डकैती एवं हत्या का मामला दर्ज है ! गिरफ्तार अपराधियों में 1,अरविंद कुमार पे शिव शंकर सहनी प्यारेपुर थाना बलीगाँव वैशाली 2,उमेश कुमार पे प्रदीप शर्मा लहलादपुर थाना पातेपुर वैशाली 3,अभिषेक कुमार पे विनोद शर्मा हबीबपुर थाना बलीगाँव वैशाली एवं 4,मंजय सहनी पे विजय सहनी बुजुर्ग पिण्डोता थाना तिसौत्ता वैशाली है ! टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी थानाध्यक्ष बंगरा, बृज किशोर सिंह थानाध्यक्ष ताजपुर पुलिस अवर निरीक्षक हनुमान चौधरी,डीआयू प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, समेत दर्ज़नों पुलिस कर्मी शामिल थे !

Previous Post Next Post