‘कलेजा ठंडा हो गया’… 54 Chinese Apps पर बैन लगते ही ट्विटर पर हुई मीम्स की बौछार, लोग यूं ले रहे मजे।>> Samastipur City

 भारत सरकार (Indian Government) ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए 54 चीनी एप्स (Chinese Apps Ban in India) पर बैन लगा दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि ये ऐप चीन (China) जैसे विदेशी मुल्कों में इंडियन यूजर्स का संवेदनशील डेटा ट्रांसफर कर रहे थे. ट्विटर पर खबर ब्रेक होने के बाद से 54 Chinese ट्रेंड कर रहा है. इंडियन यूजर्स इस फैसले के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग फनी कमेंट्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनका कलेजा ठंडा हो गया है.




बता दें कि जिन 54 ऐप्स पर गाज गिरी है, उनमें से कई ऐप टेंसेंट (Tencent), अलीबाबा (Alibaba) और गेमिंग कंपनी नेटइज (NetEase) जैसी बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के हैं. इस बीच, ट्विटर पर यूजर्स बॉलीवुड फिल्मों के सीन और फनी कार्टून्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स मीम्स के जरिए मोदी सरकार का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं. तो आइए नजर डालते हैं चुनिंदा मीम्स पर.

Sad news for Indian Chinese cheerleaders

54 Chinese apps likely to be banned by Indian Govt pic.twitter.com/ISXUnHtMxc

— Shruti (@kadak_chai_) February 14, 2022

style="background-color: white; box-sizing: border-box; font-family: "Noto Sans", Lato-fallback, sans-serif; font-size: 17px; line-height: 2; margin: 0px 0px 15px; outline: 0px; padding: 0px;">

जून 2020 में भारत ने सबसे पहले चाइनीज ऐप्स पर डिजिटल स्ट्राइक की थी. ये कार्रवाई पूर्वी लद्दाख में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद हुई थी. अब तक 224 ऐप्स पर बैन लगाया जा चुका है. पहले फेज में बैन हुए चाइनीज ऐप्स में टिकटॉक, शेयरइट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउज़र, ईएस फाइल एक्सप्लोरर और एमआई कम्युनिटी जैसे पॉपुलर एप्लिकेशन शामिल थे.

Previous Post Next Post