समस्तीपुर : एक ट्रक विदेशी शराब को नगर थाना पुलिस ने पकड़ा, एक कारोबारी भी गिरफ्तार।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा

एक ट्रक विदेशी शराब को नगर थाना पुलिस ने पकड़ा


एक कारोबारी भी गिरफ्तार


समस्तीपुर ! नगर थाना पुलिस की टीम ने रात्रि गस्ती के दौरान नगर थाना के 50 मीटर के दूरी पर एसबीआई बैंक के मेन ब्रांच के निकट एक डाक पार्सल ट्रक को रोका जिसे चालक ने भागने का प्रयास किया जिसे खदेड़कर पकड़ा गया जिसका नंबर यू पी 16/सी टी 9515 है को पकड़कर थाना लाया गया साथ ही कारोबारी ज़िले के पूसा थाना क्षेत्र के




  मोहमम्मदपुर देवपार निवासी अशोक कुमार राम के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में किया गया है, डाक पार्सल ट्रक में 296 कार्टून 26,28 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है ! बताया जाता है कि पकड़े गए कारोबारी पर ज़िले के कई थाना में मामला दर्ज है, कारोबारी से डीआईयू की टीम भी लगातार पूछताछ कर रही है ! पूछताछ के बाद कारोबारी को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है जिसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जायेगा,

Previous Post Next Post