By - मो. आज़म
पुलिस ने विदेशी शराब के साथ कारोबारी को दबोचा भेजा जेल
शिवाजी नगर
समस्तीपुर ! शिवाजीनगर ओपी पुलिस ने शहरु गांव से 775 लीटर विदेशी शराब बरामद किया साथ ही कारोबारी युवक को भी दबोचा ,गिरफ्तार युवक पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है ,जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि शिवाजीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शहरु गांव में एक युवक शराब का खेप उतारकर खरीद बिक्री कर रहा है जिसके बाद गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी
स,अ,नि विनोद कुमार को पुलिस बल के साथ उक्त गांव भेज कर छापेमारी किया गया जहां एक घर से ब्लू प्रीमियम व्हिस्की कम्पनी के 87 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, साथ ही गांव के ही सीताराम मंडल का 30 वर्षीय पुत्र नवल किशोर मंडल को गिरफ्तार किया गया, एक साथी भागने में सफल रहा। सभी बरामद कार्टून में कुल 775.08 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद के बाद उक्त गिरफ्तार युवक नवल किशोर मंडल पर शराब बरामद मामले को लेकर बिहार मद निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया, ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि युवक के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है वही फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी सअनि विनोद कुमार, अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार ,सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।