एमएलसी चुनाव: उम्मीदवार के सवाल पर दो भागों में बंटा राजद।>> Samastipur City

By - झुन्नू बाबा


 एमएलसी चुनाव: उम्मीदवार के सवाल पर दो भागों में बंटा राजद


समस्तीपुर ! अगामी मार्च महीने में होने वाली एमएलसी चुनाव को लेकर राजद दो भागों में बंटा नजर आ रहा है। जबकि भाजपा ने अपना उम्मीदवार डॉ तरुण कुमार चौधरी को पूर्व से ही घोषित कर दिया है।




राजद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर भारी उठापट चल रही है। पूर्व एमएलसी रोमा भारती प्रबल दावेदार है। लेकिन हाल ही में पंचायत चुनाव में मुखिया, प्रखंड प्रमुख के बाद जिला परिषद अध्यक्ष पद पर परिवार के सदस्यों को आसीन कराने वाले विक्रांत कुमार अचानक राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पंचायत चुनाव में उन्होंने अपना दम भी दिखाया है। राजद के एक वर्तमान व पूर्व विधायक के साथ पटना मे जमे हैं। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि विक्रांत की उम्मीदवारी अब औपचारिकता ही शेष है। वैसे राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है।यहाँ ये बताना उचित होगा कि विक्रांत कुमार भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रहें हैं एमएलसी चुनाव को लेकर पहले ही भाजपा कोटे से डॉ तरुण कुमार का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है !


यादव वोटरों के नाराज होने का डर


चर्चा यह भी है कि अगर पूर्व एमएलसी रोमा भारती राजद समर्थित उम्मीदवार नहीं बनाई जाती है तो आलाकमान को यादव वोटरों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। चुकी रोमा जाने-माने पूर्व समाजसेवी स्वर्गीय रामपीत राय की पुत्री व स्वर्गीय अखिलेश राय की पत्नी है। दोनों का जिले की राजनीति में अच्छा खासा प्रभाव रहा है। इस बार बड़ी संख्या में समान्य सीट पर यादव पंचायत प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए हैं। वैसे एमएलसी चुनाव दल आधारित नहीं होता। उम्मीदवार को दल समर्थन देती है। बावजूद स्थानीय उम्मीदवार घोषित होने के बाद असर तो पड़ता ही है।

Previous Post Next Post