स्वच्छ समस्तीपुर का सपना, पॉलीथिन मुक्त हो ज़िला अपना ! डॉ अमृता।>> Samastipur City

By - झुन्नू बाबा


 स्वच्छ समस्तीपुर का सपना, पॉलीथिन मुक्त हो ज़िला अपना ! डॉ अमृता



समस्तीपुर। स्वच्छ समस्तीपुर का अपना,प्लास्टिक मुक्त हो जिला अपना अभियान दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉक्टरअमृता द्वारा पॉलिथीन मुक्त जिला बनाने के लिय जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रियांशी सेवा संस्थान की सचिव डॉ अमृता कुमारी के नेतृत्व में मथुरापुर घाट से आरंभ इस अभियान में रोटेरियन के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं,व्यवसाइ के साथ साथ किन्नर समाज ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ अमृता ने कहा कि पॉलिथीन हमारे लिए ही नहीं, हमारे पशुओं और पर्यावरण के लिए भी खतरनाक हैं। 





सरकार ने पॉलिथीन पर रोक लगाई, प्रशासन ने थोड़ी सख्ती भी दिखाई मगर सिर्फ जागरूकता के अभाव में कुछ समय बाद सब पूर्ववत हो गया। डॉ अमृता ने कहा कि, इस अभियान में हम फल—सब्जी विक्रेताओं और किराना दुकानदारों को थैला उपलब्ध करा कर उनसे आग्रह कर रहे हैं कि अपने ग्राहकों को कागज के दोने में या झोले में समान दें, पॉलिथीन में नहीं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से झोला/थैला ले कर बाजार जाएं, और यदि दुकानदार पॉलिथीन में सामान दे तो उसे मना करें। इस अवसर पर मौजूद आरसी समस्तीपुर के प्रेसिडेंट केशव किशोर प्रसाद ने कहा कि यदि हर आदमी पॉलिथीन को ना कहने का संकल्प ले तो हमारा जिला पॉलिथीन से आजाद हो जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित रोटेरियन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सुरक्षा कर्मियों, एवं व्यवसाइयों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करनें का संकल्प लिया। मौके पर रोटेरियन विमल केडिया,पप्पू खेमका,अरुण कुमार, अजीत पॉल, संजय कुमार बबलू,प्रणय कुमार, किशन लाला, अमित कुमार वर्मा, ब्रजकिशोर,अरविंद  दीपक कुमार, संजू शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किन्नर की मुखिया सपना, सुमन आदि भी मौजूद थे।

Previous Post Next Post