By - सुमन आनंद
पुलिस ने शराब के साथ 7 लोगों को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर ! ज़िले के घटहो ओपी थाना क्षेत्र की है जहां बताया जा रहा है कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में रात्रि गस्ती के दौरान एक टाटा सूमो एक मारुति सुजुकी एवं एक मोटरसाइकिल एवं 69.12 लीटर विदेशी शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया!
सभी गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार1 19 पे विजेन्दर राय, प्रशांत कुमार 19 पे शम्भू कुमार ओम प्रकाश कुमार 18 पे रामबाबू कुंवर सोनू कुमार 19 पे राम कुमार झा, सूरज कुमार 24 पे सुरेश राय, सुनील कुमार गिरी 24 पे शत्रुघन गिरी एवं विकास कुमार सिंह 26 पे अरुण सिंह आदि को पूछताछ के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जहाँ से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है !