By - सुमन आनंद
शहादत दिवस पर शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर दिया गया श्रद्धांजलि
समस्तीपुर ! समाहरणालय के परिसर में 30 जनवरी के शहादत दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर भारत सरकार के दिशा निर्देश पर किया गया है !
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उपसमाहर्ता विनय कुमार राय, विधि प्रशाखा पदाधिकारी मो0 अली एकराम, सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर, उपनिर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, पंचायती राज पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, लोकनिवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ एसके गुप्ता, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज, आदि मौजूद थे !
Tags:
अपना समस्तीपुर