समस्तीपुर : सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में कम्युनिस्ट नेता को लोगों ने किया याद।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में कम्युनिस्ट नेता को लोगों ने किया याद


समस्तीपुर ! भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय परिसर में सोमवार को ब्योवृद्ध कम्युनिस्ट नेता बैद्यनाथ ठाकुर के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षा प्रयाग चन्द्र मुखिया ने की। गौरतलब है कि स्व ठाकुर का निधन गत 10 जनवरी को हो गया था। 




मौके पर आयोलित सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि स्व. ठाकुर 1960 के दशक में भाकपा से जुड़े और जिला सचिव तथा राज्य परिषद के भी सदस्य रहे। उन्होंने जिले में कम्युनिस्ट को सिंचने का कमा किया।  श्रद्धांजलि सभा को विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा वामपंथी नेता बैद्यनाथ जी के द्वारा गरीबों के लिए किए गए आंदोलन का भुलाया नहंी जा सकता। संकल्प सभा को राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से वामपंथी आंदोलन को अपूरणीय क्षति पहुंची है। सभा को जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, सुधीर कुमार देव, अनिल प्रसाद, अर्जुन कुमार,रामप्रीत पासवान,अशोक साह, के अलावा राजद नेता प्रेम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र सिंह, राजीव कुमार राय, भाकपा माले, नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो, सत्यनारायण महतो, गंगाधर झा, नौजवान संघ के संजय कुमार, अनिल महतो, शंकर राय, राम अनुज पंडित, राम उतार ठाकुर, आदि ने संबोधित किया।

Previous Post Next Post