ब्रेकिंग न्यूज़ : समस्तीपुर में हादसा, ट्रेक्टर टेम्पू की टक्कर में एक कि मौत कई घायल।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


ट्रेक्टर टेम्पू की टक्कर में एक कि मौत कई घायल


समस्तीपुर ! ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गाँव मे बीती शाम ट्रेक्टर और टेम्पू की जोरदार टक्कर में एक कि मौत मौके पर ही हो गया वही घायल लोगों में एक कि हालत गंभीर बताई गई है, मौके पर पहुँची मुफ़स्सिल थाना के पीएसआई इकरार फारूकी ने शव को अपने कब्जे में लेकर


 



 पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं एक गंभीर रूप से घायल का ईलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है ! मृतक की पहचान मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गाँव निवासी स्व इंद्रदेव लाल के पुत्र शशिभूषण सिन्हा के रूप में किया गया है, वहीं घायल की पहचान थाना क्षेत्र के पोखरैरा गाँव निवासी प्रेम लाल पासवान के पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है !

Previous Post Next Post