By - झुन्नू बाबा
सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले लोगों को डीएम करेंगे पुरुस्कृत
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के अध्यक्षता में गुड समैरिटन अप्रेजल (परिवहन) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को आहूत की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता,विनय कुमार राय,जिला परिवहन पदाधिकारी, राजेश कुमार,सिविल सर्जन, डॉ एसके गुप्ता,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार उपस्थित थे।
बैठक के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में जो भी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाते हैं, उनको गुड समैरिटन प्रोत्साहन के तहत 26 जनवरी व 15 अगस्त को प्रोत्साहित किया जाता है और प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।
अब तक कुल 21 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई, एवं 11 लोगों को घायल/ दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। गुड समैरिटन प्रोत्साहन हेतु आयोजित बैठक का उद्देश्य है कि लोगों के बीच इसकी जागरूकता फैले की सड़क दुर्घटनाओं के समय लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए। उन्हें थाने में किसी भी प्रकार की जवाबदेही या केस में उलझाया नहीं जाएगा।