समस्तीपुर : अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई; दो युवकों की मौत, एक जख्मी।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई; दो युवकों की मौत, एक जख्मी 


समस्तीपुर! विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के मनियारपुर चिमनी के पास शनिवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से हुई। तीनों युवक एक ही बाइक से मनियारपुर निवासी बहन के यहाँ से लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।




मृतकों की पहचान फूलबाबू पासवान पिता मनोज पासवान उम्र 24 पिपरपाती निवासी और सूरज कुमार चौधरी पिता विजय कुमार चौधरी उम्र 20 केवटा निवासी के रूप में की गई। वहीं, विक्रम कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। शनिवार की रात्रि पिपरपाती निवासी फूलबाबू पासवान अपने अन्य दो दोस्तों केवटा निवासी सूरज कुमार चौधरी और विक्रम कुमार के साथ बाइक से मनियारपुर बहन के यहाँ से लौट रहा था। उनकी बाइक जैसे ही मनियारपुर चिमनी  के पास पहुंची, बाइक चला रहे फूलबाबू ने अपना नियंत्रण खो दिया। इससे बाइक सड़क किनारे सीसम के पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही फूलबाबू पासवान और सूरज कुमार चौधरी का सर फटने से मौत हो गई। जबकि, विक्रम कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज बेगूसराय के एक प्राइवेट अस्पताल इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्यापतिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

Previous Post Next Post