रेल : मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में संरक्षा समीक्षा बैठक सम्पन्न।>> Samastipur City

 संरक्षा समीक्षा बैठक


आज दिनांक 25.01.2022 को समस्तीपुर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभागार में संरक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे बोर्ड के कर्यकारी निदेशक / संरक्षा श्री के. पी. यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री





 जे. के. सिंह एवं श्री जफर आजम सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। कार्यकारी निदेशक / संरक्षा श्री के. पी. यादव ने संरक्षा मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शंटिंग के दौरान होने वाली घटनाओं, सिगनल लाल में पार करने की घटनाओं एवं आग से संबंधित घटनाओं पर पावर पाइट के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि समस्तीपुर मंडल में दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है। इस स्तर को बनाये रखने की अपील की।


मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल ने संरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संरक्षा के उच्च स्तर बनाये रखने का निर्देश दिया तथा निरीक्षण में पाये गये त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक किये जाने की आवश्यकता जताई। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री जे. के. सिंह एवं श्री जफर आजम ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार समस्तीपुर में हुए संरक्षा से संबंधित कार्यों में हुए सुधारों के बारे में बताया। इसके अलावे सभी शाखाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियों दी।

Previous Post Next Post