रेल मंडल में दिसम्बर में सेवा निवृत हो रहे 41 कर्मियों के बीच ₹ 13.294 करोड़ समापक राशि वितरित
समस्तीपुर ! रेल मंडल में दिसम्बर, 2021 में कुल 41 रेलकर्मी दिनांक 31.12.2021 को रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। कोरोना महामारी के संक्रमण के नयाचार अनुपालन शीर्ष पर मूवमेन्ट तथा सामाजिक दूरी को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से अब तक विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सेवानिवृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। परन्तु यूनियन की मांॅग तथा कोराना संक्रमण के घटते फैलाव शीर्ष पर इस माह दिसम्बर, 2021 से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का पूर्व की भांति सेवानिवृति का भौतिक कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित ’मंथन सभागार’ में किया गया।
रेलवे बोर्ड के गो ग्रीन initiative के अन्तर्गत पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी कर्मचारियों को HRMS module के माध्यम से सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया था। इन निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मंडल से सेवानिवृत होने वाले सभी 41 कर्मियों के समापक भुगतान के सभी मामले HRMS module के माध्यम से निष्पादित किये गये हैं।
इस मंडल के सभी कर्मचारियों को पेंशन भुगतान हेतु ई पीपीओ जारी किया जा चुका है, जिसकी प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। ई पीपीओ जारी होने से अब सेवानिवृत रेलकर्मियों को पेंशन का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही, मंडल रेल प्रबंधक की पहल पर इस माह से सेवानिवृत्त हो सभी कर्मियों को उनके सेवा पुस्तिका की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भविष्य में सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण में सम्यक पारदर्शिता बनी रहे।
समापक भुगतान की राशि लेखा विभाग के द्वारा NTES/RTGS के माध्यम से सीधे सेवानिवृत कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे सभी 41 रेलकर्मियां के लंबी रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों को भी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित ’अनुभव पोर्टल’ पर अपलोड किया गया है।
इस सेवानिवृति शीर्ष पर कुल ₹ 11.140 करोड़ सामान्य समापक भुगतान पर तथा 05 असामान्य मामलों के निष्पादन शीर्ष पर कुल ₹ 2.154 करोड़ की राशि यानि कुल ₹ 13.294 करोड़ की राशि संबंधित बैंक के माघ्यम से भुगतान की जा रही है।