By - झुन्नू बाबा
अपराधी के होने की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर फायरिंग
बाल बाल बची पुलिस
खदेड़कर पाँच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
समस्तीपुर ! ज़िले के उजियरपुर थाना क्षेत्र के कमला गाँव मे अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे अपराधी जिसे खदेड़कर पुलिस ने दबोचा और सभी को थाना लाया गया इस घटना में पुलिस टीम बाल बाल बच गई किसी भी पुलिस कर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ !
बताया जाता है कि मंगलवार को उजियरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गाँव मे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन अपराधी जुटे हुए हैं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर सभी को दबोचने को लेकर आगे बढ़ी तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा जिसे खदेड़कर पाँच अपराधियो को दबोच लिया गया और सभी को लेकर थाने आ गई और पुलिस ने इस घटना की सूचना ज़िला के वरीय अधिकारियों को दिया गया ! उजियरपुर थाना में इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अपराध की योजना बनाने को लेकर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला स्थित एक गैस गुदाम के निकट जुटे थे जिसे पुलिस ने समय रहते एक बडी घटना को असफल करने में सफल रहे ! दबोचे गये अपराधी की पहचान मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गाँव के राजा कुमार एवं सोनू कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनन्दनपुर गाँव के राजा बाबू, पूसा थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर बथुआ गाँव के नितेश कुमार एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनन्दनपुर गाँव के बृजेश कुमार के रूप में किया गया है! उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के साथ एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा,6 ज़िंदा कारतूस, एक खोखा, दो बाइक, एवँ दर्ज़नों मोबाइल जब्त किया गया है ! उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो का इतिहास खंगाला जायेगा !