समस्तीपुर : ट्रक व कार में भीषण टक्कर चार लोग जख्मी।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा

ट्रक व कार में भीषण टक्कर चार लोग जख्मी


समस्तीपुर ! ज़िले के दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के बल्लोंचक एन एच 28 के निकट पेट्रोल पंप के पास कार व ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमे कार मे बैठे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये  कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया तथा ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी सुचना स्थानीय थाना को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वार सभी घायलों को दलसिंह सराय अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती




 कराया गया जहा सभी की प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया जख्मी की पहचान वारिसनगर के कुसईया हजपुरवा निवासी स्वर्गीय रविंद्र महतो का पुत्र सुमन कुमार, स्वर्गीय महिंदर नारायण ठाकुर का पुत्र राजेश्वर ठाकुर, स्वर्गीय रामकिशोर ठाकुर का पुत्र रामकिशुन, एवं राजेंद्र राय का पुत्र किशोर चंद्र राय के रूप में की गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया की मुसरीघारारी की ओर से तेज रफ़्तार से स्विफ्ट डिजायर कार आ रही थी तथा बेगूसराय की ओर से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ! जिसमे दो की स्थिति को गंभीर देखते हुये सदर अस्पताल प्रशासन ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है वहीं दो घायलों का ईलाज़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है !

Previous Post Next Post