बिग-ब्रेकिंग समस्तीपुर :-समस्तीपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर:- बेखौफ अपराधियों ने दी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम।
इंस्ट्राकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में लूट की बड़ी वारदात।
8.5 से 10 लाख रुपए के बीच अपराधियों ने लुटा कैस। बाइक सवार 5 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम।
दहशत फैलाने के लिए अपराधियों के द्वारा हवा में की गई एक राउंड फायरिंग।
दफ्तर में मौजूद कर्मियों के साथ अपराधियों ने की मारपीट। कई कर्मी का मोबाइल फोन भी साथ ले गए अपराधी ,दफ्तर में कंप्यूटर सिस्टम को भी किया क्षतिग्रस्त
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, फुटेज के आधार पर कर रही है छापेमारी, घटना देर रात्रि की है।
मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ के वार्ड संख्या 13 में हुई वारदात।
बाइट:- देवदत्त बनर्जी, मैनेजर
बाइट:-मनोज कुमार,कर्मी