समस्तीपुर : सदर अस्पताल का इमरजेंसी सेवा होगा हाईटेक ! डीएम।>> Samastipur City

 By -झुन्नू बाबा

सदर अस्पताल का इमरजेंसी सेवा होगा हाईटेक ! डीएम


दागी कर्मियों को एमरजेंसी सेवा से हटाया जायेगा


समस्तीपुर ! योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सदर अस्पताल समस्तीपुर के आपातकालीन विभाग की सेवा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।





बैठक में सिविल सर्जन,जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं केयर इंडिया के सदस्य उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

LAEO W/D-1 समस्तीपुर के द्वारा आपातकालीन विभाग सिविल कार्यों का प्राक्कलित राशि केयर इंडिया समस्तीपुर को उपलब्ध करा दिया गया है। पहले चरण के लिए केयर इंडिया द्वारा 17 लाख की राशि स्वीकृत है। आपातकालीन विभाग के कोर कमेटी में आपातकालीन विभाग से संबंधित सिविल कार्यों का प्राक्कलित राशि की जानकारी ली गई। जिसे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में अतिआवश्यक कार्य किया जाना है।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य LAEO W/D-1 समस्तीपुर के द्वारा कराया जाएगा। एक जनवरी 2022 से अतिरिक्त मानव बल सुरक्षा प्रहरी हाउसकीपिंग स्टाफ  मुहैया करा दिया गया है। 6 प्रयोगशाला प्रवैदिक के नियुक्ति की प्रक्रिया विचाराधीन है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद पूरा कर लिया जाएगा। डाटा ऑपरेटर के नियुक्ति की प्रक्रिया विचाराधीन है। जिसे तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद पूरा कर लिया जायेगा ,आवश्यकता अनुसार सभी तरह की फॉरमेंट दिनांक 04.01.2022  से उपलब्ध करा दिया गया है। तथा प्रशिक्षण उपरांत इसे शुरू भी कर दिया गया है। वहीं ज़िलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दागी स्वास्थ्य कर्मियों को अभिलंब इमरजेंसी सेवा से हटा दिया जाये ! मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसके गुप्ता, एसीएमओ डॉ बी के सिंह ,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार,कोविड के नोडल पदाधिकारी डॉ नागमणि राज़, ईएनटी सर्जन डॉ सैयद मेराज़ इमाम,केअर इंडिया के डॉ प्रशांत, डॉ राधिका, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, स्वेता एवं धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post