समस्तीपुर : राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर एंटी लेप्रोसी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया।>> Samastipur City

 राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर एंटी लेप्रोसी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया


समस्तीपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल में रविवार को  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य  समिति (कुष्ठ प्रभाग) एवं लेप्रा सोसायटी के द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल के परिसर में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारीए, कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों ने संकल्प लिया। जिससे समाज में इनके साथ भेदभाव नहीं हो तथा इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने में सहायता मिलेगी।




सिविल र्सजन डा. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया यदि किसी व्यक्ति के शरीर में तांबिया, बदामी या चमडे के रंग से हल्का दाग हो तथा उसमें सुन्नापन हो तो सबसे पहले किसी भी सरकारी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निःसंकोच दिखाना चाहिए। रोग की पहचान होने पर 6 महीने से 1 वर्ष तक एम0डी0टी0 दवा खाने से संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो जाता है। उन्होंने कहा चमड़ी पर सफेद रंग का दाग एवं खुजली हो तथा वो जन्म से हो तो वह कुष्ठ रोग नहीं है। परंतु संदेह होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। सरकारी अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी मुफ्त में जांच, इलाज एवं दवा उपलब्ध है। कार्यक्रम में उपस्थित 116 कुष्ठ रोगियों के बीच एमसीआर चप्पल एवं सेल्फ केयर किट का वितरण किया गया। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्पर्श जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा0 बी के सिंह ने बताया कुष्ठ अन्य बीमारी की तरह बहुत ही कम संक्रामक रोग है और बैक्टीरिया के कारण चमड़े एवं नसों को प्रभावित करता है। चमड़ी पर किसी प्रकार का दाग होने और उसमें ठंडा या गर्म, चुभन या दर्द का एहसास नहीं होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। अमर सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि लेप्रा सोसायटी के द्वारा समस्तीपुर के कल्याणपुर ब्लॉक मे जागृति परियोजना चलाया जा रहा है जिसमें कुष्ठ, फाइलेरिया एवं अन्य संक्रामक रोगों पर काम किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत कल्याणपुर के 130 गावों में डोर टु डोर सर्वे कर कुष्ठ, फाइलेरिया से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें इलाज देने का काम किया जा रहा है। कुष्ठ से प्रभावित 470 व्यक्तियों  को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत 1500 रुपए दी जा रही है। साथ ही अन्य कुष्ठ दिव्यांग व्यक्तियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कुष्ठ कार्यालय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 मंजु सहाय, श्री कामोद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, मंजु कुमारी एवं लेप्रा सोसायटी के आकाश कुमार, अमित कुमार, मुकुन्द कुमार, मनीषा कुमारी, नीतु कुमारीए सरिताए एवं लालबाबू पंडित ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

Previous Post Next Post