By - झुन्नू बाबा
प्रसन्ना बने नये सीनियर डीसीएम
समस्तीपुर ! पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र का स्थानांतरण पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में सीनियर डीसीएम के पद पोस्टिंग किया गया है, वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के पद पर डीसीएम ( टी सी) प्रसन्ना होंगे !
वो अपना पदभार सोमवार को ग्रहण करेंगे, इस आशय की जानकारी डीआरएम प्रोटोकॉल रविन्द्र किशोर झा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ! इसकी सूचना मिलते ही सहायक वाणिज्य प्रबंधक मो0 फैजान अनवर ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी आरपी सिंह समेत सभी समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें बधाई दी है !