समस्तीपुर : पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी।>> Samastipur City

By - झुन्नू बाबा


 पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी


समस्तीपुर ! बिहार पुलिस एसोसिएशन के बैनर तले समस्तीपुर नगर थाना परिसर में एसोसिएशन कार्यालय में रविवर को अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया गया जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए, अध्यक्ष के पद पर मुफ़स्सिल थाना में पदस्थापित एसआई भगत यादव, उपाध्यक्ष पद पर मुफ़स्सिल थाना में पदस्थापित एसआई मो0 इम्तियाजुल हक खान सचिव के पद पर नगर थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह कोषाध्यक्ष के पद पर उमा शंकर प्रसाद संयुक्त मंत्री के पद पर एसआई जयकांत राय चुने गए हैं !





इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ,जे पी राय, संजय कुमार, बृजेश सिंह,संतोष कुमार यादव, कामेश्वर शर्मा, विजय कुमार सिंह, जयकांत साह, के सी भारती, सिंपी कुमारी, इकरार फारूकी, छोटे लाल सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, सुनील कुमार, सविता कुमारी, एवं नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय आदि मौजूद थे, इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष भगत यादव ने बताया कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में पुलिस क्लब स्थापित है पर समस्तीपुर ज़िला में नही है मेरा पूरा प्रयास होगा कि अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस दिशा में एक ठोस कदम उठाया जायेगा! पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह सचिव हाजीपुर शाखा के लाल बाबू प्रसाद की देख रेख में चुनाव कराया गया है जिसमे पाँचों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं !

Previous Post Next Post