ब्रेकिंग न्यूज़ : समस्तीपुर में बेलगाम बदमाशों ने अध्यक्ष शंभू राय की गोली मारकर हत्या।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


पैक्स अध्यक्ष शंभू राय की गोली मारकर हत्या.


----------


समस्तीपुर में बेलगाम बदमाशों ने गुरुवार की शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पटोरी प्रखंड के दरवा पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंभू राय (43) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शाम करीब पौने सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।





 तत्काल नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि शंभू राय गुरुवार की शाम अपनी बाइक से पटोरी बाजार से दरवा जा रहे थे। इसी दौरान चंदन चौक के समीप रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वह रुके थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनके बगल में पहुंचे और एक ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझते अपराधी फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना के कारणों पर पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। शंभू राय लगभग 16 वर्ष से पैक्स अध्यक्ष थे।

Previous Post Next Post