समस्तीपुर : पैक्स अध्यक्ष हत्या में मुख्य अपराधी पंजाब से गिरफ्तार।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


पैक्स अध्यक्ष हत्या में मुख्य अपराधी पंजाब से गिरफ्तार


टावर लोकेशन के आधार पर दबोचा गया


टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी पुरुस्कृत किये जायेंगे


समस्तीपुर ! रोसड़ा थाना क्षेत्र में 15 दिसम्बर की रात्रि में चकथात पूरब के पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की हत्या गला रेतकर उनके सी०एस०पी० के पास अपराधकर्मी के द्वारा किया गया था। जिसके संबंध में रोसड़ा थाना कांड सं0-403 / 21 अंकित किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रोसड़ा के नेतृत्व में इस कांड के उदभेदन हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें पु०नि० सह थानाध्यक्ष रोसड़ा सीताराम प्रसाद, पु०अ०नि० हारूण रसीद खॉ. स०अ०नि० महेश कुमार पासवान, स०अ०नि० राजीव रंजन कुमार, स०अ०नि० मो० मुस्तकिम को शामिल किया गया।




 कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान मृतक के मोबाईल का विशलेषण के बाद उसमें आये संदिग्ध मोबाईल नं० का डी०आई०यू० शाखा समस्तीपुर के तकनिसीयन के मदद से प्राप्त सी०डी०आर० के विशलेषण उपरांत संदिग्ध मोबाईल नं० को ज्ञात किया गया तथा मृतक के लूटे गये मोबाईल के फोन पे यू०पी०आई के माध्यम से ट्रांसफर किये गये फोन पे के खाताधारक के माध्यम से अपराधी का आधार कार्ड बरामद हुआ तत्पश्चात टावर लोकेशन के आधार पर अभियुक्त तौकिर अहमद पे०-नुर अहमद सा०- उदयपुर थाना- रोसड़ा जिला- समस्तीपुर को लुधियाना से लेकर विधिवत वैज्ञानिक अनुसंधान के विशलेषण के आधार पर गहराई से पूछ-ताछ किया गया तो यह अपराधी अपना दोष स्वीकार करते हुए उस घटना के कम में मृतक का लूटे गये मोबाईल अमारी धनो टोल के तलाब में पानी में डालकर छुपा दिया गया था। जिसे गोताखोर के माध्यम से अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जो अभियुक्त अपने घर में छुपाकर रखा था जिसे उसके निशानदेही पर बरामद किया गया। अपने स्वीकारोक्ति बयान में अभियुक्त स्वीकार किया है कि उधार पैसा वापस नहीं करने तथा रूपया के लोभ में यह घटना अकेले कारित किया है। साथ ही इसने ये स्वीकार किया है कि दि०-15.12.21 को यह मृतक से बार-बार बात किये तो अभियुक्त तौकिर अहमद को शंका हुआ कि मृतक आज कहीं से रूपया लेकर अपने सी०एस०पी० पर आये है। इस लालच में इसने अपने घर से चाकू रस्सी एवं गाँव के दुकानदार सोहेल के दुकान से मिर्ची का पावडर खरीदरकर तथा अपने हाथ में दस्ताना पहनकर मृतक विजय के सी०एस०पी० पर आया था। वह करीब एक से ढेड़ घंटा बातचीत होने के बाद रात्रि में करीब 21:30 के बाद इसने चापाकल के तरफ से मिर्ची का पावडर हाथ में ले लिया और मृतक अपने मोबाईल में यूटूब पर विडियों देख रहे थे। उसका फायदा उठाकर उनके आख पर मिर्चा पावडर लगा दिये। जब मृतक छटपआने लगा तो उसके गर्दन को रस्सी से कसकर हत्या कर दिया। पुनः लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से खिंचकर गोदाम के पूरब तरफ गली में ले गया तथा अपने पास रखे चाकू से गर्दन रेत दिया। उसके बाद उनका मोटरसाईकिल लेकर ग्राम बटहा होकर छौड़ाही ओ०पी० होकर चक्का गाँव पहुँच गया और वह मोटरसाईकिल खड़ाकर के डिक्की से बैग निकालकर ईख के खेत में फेक दिया तत्पश्चात यह वहाँ से देर रात्रि में अपने घर आ गया। पुनः सुबह उठकर मृतक को मोबाईल लेकर समस्तीपुर स्टेशन चौक पहुचा और वहाँ जुगनू टेलिकम मनि ट्रांसफर दुकानदार के पास जाकर मृतक के मोबाईल से 40700 एवं 10000 रूपया ट्रांसफर कर तुरंत मोबाईल स्वीच ऑफ कर अपना आधार कार्ड कि छायाप्रति दुकानदार को देकर कैश पैसा प्राप्त कर वापस घर आ गया और अमारी जाकर किकेट मैच देखने लगा। पुनः वहाँ मृतक के मोबाईल से दिगभग्रित करने के लिए मृतक के मोबाईल में वाटसेप ग्रप में एक मेसेज टाईप कर सेंड कर दिया तथा वही पर से समय करीब 03:35 बजे उदयपुर के फोन पे के दुकानदार मो० बेलाल के खाता में 30000 रूपया ट्रासफर किया। उसे बाद बेलाल के द्वारा मृतक केफोन पे से पैसा आने के संबंध में गाँव में हल्ला करने के बाद पकड़ाने के भय से पैसा माँगने नहीं गया। पुलिस टिम के द्वारा घटनास्थल में क्षेत्र में सक्रियता के कारण पकड़ाने के भय से बाहर लुधियाना भाग गया। कांड के उदभेदन में शामिल पुलिस टिम के सदस्यों को मनोबल बनाये रखने हेतु उचित पुरस्कार हेतु


वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा की जायेगी। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः तौकिर    अहमद पे०-नुर   अहमद सा0 उदयपुर थाना- रोसडा जिला- समस्तीपुर ! जप्त समानों का विवरण: 01. मृतक का मोबाईल 02. घटनाकारित चाकू

Previous Post Next Post