By - झुन्नू बाबा
पटेल मैदान में परेड के दौरान बैठी रह गई जिप अध्यक्ष,
जिप अध्यक्ष ने कहा विर्सजन का समय था वह खड़ी थी लेकिन अचानक खांसी होने लगी तो वह बैठ गई
समस्तीपुर ! गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान अजब-गजब मामला सामने आया है। पटेल मैदान में परेड के दौरान जहां जिला परिषद अध्यक्ष बैठीं रह गईं, वहीं ताजपुर प्रखंड के बघौनी पंचायत में झंडोत्तोलन के दौरान पंचायत सचिव ने जिन्ना जिंदाबाद का नारा लगवा दिया। दोनों मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बघौनी मामले में ग्रामीणों ने एक आवेदन वैनी पूसा थाने में दिया है। इस मामले में जांच शुरू की गई है। हालांकि पटेल मैदान के मामले में प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं। वैसे जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि परेड समाप्त हो चुका था। विसर्जन का समय था अचानक खांसी होने के कारण वह बैठ गई थीं। वह झंडा का सम्मान करती ंहैं।
पहला मामला: शहर के पटेल मैदान में झंडोत्तोलन के दौरान परेड चल रहा था। डीएम के अलावा एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी खड़े होकर सलामी ले रहे थे। इसी दौरान परेड की समाप्ति के लिए परेड कमांडर अनुमती लेने के लिए आते हैं उस समय सभी प्रशासनिक अधिकारी खड़े थे लेकर जिप अध्यक्ष कुर्सी पर बैठी रहीं। जबकि परेड समाप्ति तक झंडा के सम्मान में उन्हें खड़ा होना चाहिए था। परेड के दौरान बैठे रहने के सवाल पर उन्होंने कहा अचानक तबियत खराब हो गई। खांसी होने लगी इसी कारण वह कुर्सी पर बैठ गई।
दूसरा मामला: जिले के ताजपुर प्रखंड के बघौनी पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन के दौरान पंचायत सचिव उपेंद्र राम ने देश के अन्य महापुरूष के साथ ही जिन्ना जिंदाबाद का नारा लगवाया। जिस पर स्थानीय मुखिया रोशन, सरपंच आदि ने विरोध जताते हुए थाने में आवेदन दिया है। जिंदाबाद लगाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैनीओपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।
-------------------
दोनों मामलों पर वकील की राय
दोनों मामला दुखद हैं। परेड के दौरान खुद लोगों को झंडा के सम्मान में खड़ा रहना चाहिए। बघौनी मामला अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई बनती है। जिला प्रशासन को जल्द प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
रणजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, महामंत्री, भारतीय अधिवक्ता परिषद समस्तीपुर