RRB NTPC : दलसिंहसराय में छात्रों ने रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर किया आंदोलन।>> Samastipur City

 समस्तीपुर ! दलसिंहसराय  में बुधवार को आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने बुधवार को समस्तीपुर में रेल चक्का जाम कर दिया ।



 


 समस्तीपुर बरौनी रेल खंड के बीच दलसिंह सराय स्टेशन पर सुबह से ही छात्र रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है । रेल चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे छात्रों को समझाने बुझाने में जुटे हैं । इस रेल चक्का जाम के कारण वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस , टाटा छपरा एक्सप्रेस , बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी है। प्रदर्शन कर रहे छात्र ग्रुप डी के सिलेबस में बदलाव कर सीबीटी 1 और सीबीटी 2 लेने के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे । वंही बाद में रेल प्रशासन और दलसिंह सराय डीएसपी ने समझा बुझाकर छात्रों को शांत कराया ।और रेलवे ट्रैक से जाम को समाप्त कराया गया । 


बाइट :-प्रदर्शनकारी छात्र 

बाइट :-दिनेश कुमार पांडेय , डीएसपी दलसिंह सराय 

Previous Post Next Post