समस्तीपुर : माता चंद्रकला ट्रामा सेंटर में हुआ कूल्हे का संपूर्ण प्रत्यारोपण।>> Samastipur city

 माता चंद्रकला ट्रामा सेंटर में हुआ कूल्हे का संपूर्ण प्रत्यारोपण


- दो मरीज का रीढ़ की हड्डी का भी किया गया सफल ऑपरेशन


समस्तीपुर : शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. डीके शर्मा ने एक बार फिर युवा मरीज का कूल्हे का संपूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) किया। इसके अलावा दो मरीजों का स्पाइन का सफल ऑपरेशन किया। मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला ट्रामा एंड डेंटल सेंटर में शुक्रवार की रात्रि उन्होंने जटिल ऑपरेशन को पूरा किया। ऑपरेशन के बाद तीनों मरीज बिल्कुल ठीक है। पहले कूल्हे के पूर्ण जोड़ प्रत्यारोपण का ऑपरेशन के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। लेकिन अब इस तरह की बड़ी सर्जरी यहीं संभव हो गई है। अब समस्तीपुर जैसे छोटे शहर में मरीजों का कम रुपये में बड़ा आपरेशन किया जा रहा है। पिछले छह महीने में दो दर्जन से अधिक टीएचआर का ऑपरेशन कर चुके है। डॉ. शर्मा लगातार इस तरह के जटिल सर्जरी करने का नाम दर्ज करवा रहे है। वह लगातार इस तरह की सर्जरी कर रहे है।




डॉ. शर्मा ने बताया कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के जड़ही गांव निवासी अमरजीत शर्मा दर्द की शिकायत के साथ चलने में परेशानी को लेकर इलाज कराने पहुंचे। उसका कूल्हा खराब होने के साथ-साथ एक पांव भी छोटा था। जांच के बाद मरीज को भर्ती कर लिया गया। ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक से बेहतरीन उपकरण का इम्पलांट किया गया है। 





उन्होंने बताया कि कुल्हे का प्रत्यारोपण पूर्णत: सुरक्षित और कामयाब है। इसके अलावा अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी सरोजनी देवी और वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी मो. मृतुजा का स्पाइन का ऑपरेशन किया गया। दोनों मरीज को टीबी बीमारी रहने की वजह से हड्डी खराब हो गया था। दोनों का रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन हुआ। मरीज ने बताया कि अब पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा है। ऑपरेशन में डा. इफ्तिकार, डा. अमरकांत, डा. कल्पना ठाकुर, डब्लू कुमार, रमेश कुमार, गगन कुमार, गंगाराम शर्मा, संजीव कुमार सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।

Previous Post Next Post