समस्तीपुर : ज़िलाधिकारी के निर्देश पर ज़िले में सघन मास्क चेकिंग अभियान, 75000 रुपये की वसूली।>> Samastipur City

By - सुमन आनंद


मास्क चेकिंग में 75000 रुपये की वसूली


ज़िलाधिकारी के निर्देश पर ज़िले में सघन मास्क चेकिंग अभियान



समस्तीपुर ! ज़िलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को दिनभर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, मास्क चेकिंग अभियान की जिमेदारी सदर अनुमंडलाधिकारी रविंदर कुमार दिवाकर एवं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मो0शेहबान हबीब फ़ख़री को सौंपी गई है, एसडीओ सदर एवं सदर ङीएसपी के निर्देश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,





 अंचलाधिकारी, एवं थानाध्यक्ष ने अपने अपने क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनना ज़िले में अनिवार्य किया गया है, बगैर मास्क के चलने पर पचास रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है ! बतादें की ज़िलाधिकारी के निर्देश पर चलाये गए अभियान में अनुमंडल स्तर पर 1167 लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा गया जिससे 58 हज़ार 350 रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गई है, जबकि पुलिस स्तर पर 338 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया है जिससे 16 हज़ार 900 रुपये की वसूली की गई है, कुल 1505 लोगो से 75 हज़ार 250 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया है ! ज़िलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि लोगों को कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के लिए जागरूक भी करें एवं साथ ही साथ क्षेत्रों में इसको लेकर माइकिंग के द्वारा प्रचार और प्रसार भी किया जाये !

Previous Post Next Post